चीनी पीएम का विरोध कर रहे तिब्बती कार्यकर्ता गिरफ्तार
नई दिल्ली। ताज पैलेस होटल के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे तीन तिब्बती प्रदर्शनकारियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह वही होटल है, जहां चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग अपनी भारत यात्रा के दौरान ठहरे हुए हैं।होटल के पास गैस भरने के स्टेशन में एक ढांचे पर चढ़कर एक कार्यकर्ता ने बैनर फहराया जिस पर लिखा था, ‘तिब्बत से बाहर हो चीन, भारत से बाहर हो चीन, ली क्विंग : तिब्बत आजाद होगा’। इन कार्यकर्ताओं को तत्काल पकड़ लिया गया और फिर इन्हें नजदीकी पुलिस चौकी में ले जाया गया। (भाषा)